Go to full page →

पुस्तक प्रकाशन केन्द्र प्रभावशाली माध्यम ChsHin 207

सातवां दिन सब्बत मानने वाले लोग परमेश्वर के वे चुने हुये लोग है, जो जगत के लोगों से अलग है, प्रभु ने सच्चाई की महान चमक से उन्हें जगत के लोगों से अलग रखा है। और उन्हें अपने करीब ले आया है उसने उन्हे अपना प्रतिनिध बनाकर उन्हें अपने “राजदूत’ कहकर उद्धार पाने के अंतिम काम करने में उपयोग करता है। सच्चाई का वह महानतम धन हमेशा से नाशवान मनुश्य के लिये रखा गया है सबसे अधिक महत्वपूर्ण और भयभीत करने वाली चितौनी परमेश्वर ने लोगों को भेजी है और उन्हे सौप दी गई है। कि वे लोगो में प्रचार करें। और इस काम में हमारे प्रकाशन केन्द्रो का मुख्य सहयोग है, यह प्रभावशाली माध्यम होने के नाते काम को परिपूर्ण करने में। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 7:138) ChsHin 207.1

हमारा पुस्तक प्रकाशन केन्द्र की स्थापना का काम परमेश्वर के निर्देशन और उसके विशेश निगरानी में हुआ है । (टेस्ट मनीज फॉर द चर्च 7:138) ChsHin 207.2

पहले स्वर्गदूत के बाद जो— दूसरा स्वर्गदूत जो स्वर्ग से उतरा था। जिसके पास अत्याधिक सामर्थ थी और जो अपनी रौशनी से पूरी पष्थ्वी को रौशन कर रहा था , इसी प्रकार का कार्य हमारे पुस्तक प्रकाशन केन्द्रा के द्वारा काफी बड़ी मात्रा में पूरा किया जा रहा है । (टेस्ट मनीज फॉर द चर्च 7:140) ChsHin 207.3

मुझे यह कहना पड़ रहा है हमारे प्रकाशन केन्द्रों से “अपना स्तरऊपर उठाईये’ उसे और ऊँचा उठाईये। तीसरे स्वर्गदूत का संदेश पूरी दुनिया में सुनाना है। उन्हें ये देखने दो “ये है वे , जो परमेश्वर की आज्ञा मानते और प्रभु यीशु में विश्वास रखते है। प्रकाशितवाक्य 14:12 हमारा साहित्य पूरे जगत के लिये संदेश देकर एक गवाही पूरे संसार के लिये हो। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 9:61) ChsHin 207.4