Go to full page →

नहेम्याह एक आयोजक के रूप में ChsHin 241

सामान्य रूप से लोगो को एक हष्दय और एक आत्मा देशप्रेम के प्रति भावना और खुशहाल कार्यप्रणाली के लिये बनाय गया है। जो व्यक्ति योग्य और प्रभावशाली संस्थापक है वह विभिन्न प्रकार के नागरिकों को समूह में रखकर स्वयं को उस दिवार के विशेष हिस्से को बनाने के काम में अगुवाई कर जिम्मेदारी निभा सकता है। और ये दष्श्य परमेश्वर और स्वर्गदूतों के लिये क्या ही सुहावन था, जब उन्होंने देखा कि सभी लोग मिलकर येरूशेलेम की ध्वंस्त दिवार को बना रहे थे। और उन मेहनत कशों के द्वारा चलाये जा रहे औजारों की आवाज क्या ही मनोहर थी। जो सुबह से लेकर रात होने तक सुनाई देती थी। जब तक आकाश में तारे दिखाई नहीं देते। (द सदर्न वॉचमेन 5 अप्रैल 1904) ChsHin 241.3