Go to full page →

धीरज धरो प्रतिफल पाने के लिये ChsHin 349

यदि हमारे छुड़ाने वाले के आने का समय लम्बा प्रतीत होता है। यदि दुःख व पीड़ा से बोझिल और परिश्रम से थक गये हो, हमें उतावले होकर महसूस करते है कि काम जल्दी खत्म हो और इस संघषमय जीवन से एक चाहने योग्य आराम मिले, हमें यह याद रखना है और हर एक बड़ हड़ाहट को याद से बंद करना है। क्योंकि परमेश्वर हमें इस पथ्वी पर तूफानी और कष्टों से मुकाबला करने के लिये छोड़ देता है ताकि हमारा पूर्ण निर्दोष मसीही चरित्र हो और हम परमेश्वर पिता से और हमारे बड़े भाई यीशु ख्रीष्ट को बेहतर तरीके से जाने और अपने गुरू के लिये अनेक आत्माओं को जीत ले जिससे कि उन प्रसन्नता से पूर्ण हष्दय से हम इन वचनों को सुने “शाबास भले और विश्वास योग्य सेवक, अपने प्रभु के आनन्द से सहभागी हो।’ (द रिव्यू एण्ड हैरल्ड 25 अक्टुबर 1881) ChsHin 349.1

मसीही सिपाहियों, धीरज धरो, केवल थोड़ी देर और है, वह जो आने वाला है, वह आयेगा। वह रात जो प्रतीक्षारत् रहते हुये और उसकी आमुद कीराह देखते हुये थकान भरी है, कराहट भरी है। वह खत्म होने को है। प्रतिफल जल्दी ही दिया जायेगा। जब वह अद्भुत दिन निकलेगा। अब सोने का समय नहीं, न ही व्यर्थ की चिंताओं व बातों में समय गंवाने का है। अब यदि कोई नींद की गफलत में सोयेगा वह कीमती अवसर को खो देगा, जो उसे भला काम करना है हमें अभी भी परमेश्वर वह आशिषित अवसर प्रदान करता है कि फसल जो पक कर तैयार है उसे खत्ते में इकट्ठा करें। और हर एक बचाई गई आत्मा, प्रभु यीशु हमारा प्रशंसनीय छुड़ाने वाले के मुकुट में एक-एक तारे के समान जुड़े होंगे। कौन है जो सारे हथियार डालने को तैयार होगें? जब कि संघर्ष कुछ ही देर और आगे बढ़ाया है। वह तो अब नई जीत हासिल करेगा और अनंतकाल के लिये जीत के नये चिन्हें हासिल करेगा। (द रिव्यू एण्ड हैरल्ड 25 अक्टष्बर 1881) ChsHin 349.2