Go to full page →

गेहूँ से भूसे का अलग किया जाना ChsHin 74

परमेश्वर के विनाशकारी न्याय का समय उन लोगों के लिये दया करने का समय होगा, जिन्हें सच्चाई को जानने का अवसर मिला ही नहीं। परमेश्वर उन पर दया की दषश्ट डालेगा, उसका दया से भरा हृदय उन पर तरस खायेगा। उसका हाथ उनको बचाने के लिये उठा रहेगा, जबकि अन्य लोगों के लिये द्वार बंद हो चुका होगा, जो स्वर्ग में प्रवेश नहीं करेंगे। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 9:97) ChsHin 74.2

जल्दी ही उन लोगों के बीच जो प्रभु के सेवक हैं और जो प्रभु की सेवा से इंकार करते हैं, एक भयानक संघर्श होने को है। जल्दी ही बहुत सी हिलाई जाने वाली षक्तियाँ हिलाई जायेगी और जो दृढ़ है, वे दृढ़ ही रहेंगी। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 9:15, 16) ChsHin 74.3

निराशा और असमंजसता के समय में देशों में ऐसे कई लोग होंगे, जिन्होंने स्वयं को भ्रश्ट संसार के प्रभाव से बचाकर रखा और पैतान की सेवा नहीं की वे यदि परमेश्वर के समक्ष नम्र होते, झुकते है और संपूर्ण हृदय से उसकी ओर मुड़ते हैं तब उन्हें क्षमा और परमेश्वर की ओर से सहमति मिलती है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 1:269) ChsHin 75.1

कई लोग वचन पढ़ते तो हैं, किन्तु उसका सही अर्थ व महत्व नहीं समझ पाते हैं, सम्पूर्ण संसार के स्त्री व पुरूश स्वर्ग की ओर ताक रहे है, जिनकी प्रार्थनायें, आसू और बहुत सी जिज्ञासायें ऊपर जाती हैं, वे आत्माएं स्वर्गीय रौशनी, अनुग्रह और पवित्र आत्मा के लिये प्रतिक्षा कर रही हैं। अनेक तो परमेश्वर के राज्य के निकट ही हैं, केवल प्रतिक्षारत हैं साथ होने के लिये। (द एक्ट्स ऑफ द अपॉसल्स- 109) ChsHin 75.2