Go to full page →

सर्वश्रेश्ठ नमूने के रूप में कलीसियाई संगठन ChsHin 97

यरूशेलेम में परमेश्वर के भवन की स्थापना एक नमूने के बतौर अन्य स्थानों पर कलीसिया के संगठन हेतु काम में लाई गई। जहाँ सच्चाई व सुसमाचार प्रचार के लिये संदेश वाहकों ने लोगों के हृदय को परिवर्तित किया। बाद में प्रारंभिक कलीसियाओं के इतिहास में कई विश्वासियों के ऐसे समूह जगत में स्थापित हो गये जो आगे चलकर कलीसिया कहलाये । आगे चलकर ये संगठन पूर्ण रूप से स्थापित हुये जिससे व्यवस्था और सामंजस्य बरकरार रखा जा सके। हर एक सदस्य अपना काम करने के लिये उत्साहित था। हर एक को अपने तोड़ों का बुद्धिमानी से इस्तेमाल कर अपनी जिम्मेदारी निभानी थी। (द एक्ट्स ऑफ द अपॉसल्स- 91, 92) ChsHin 97.3