Go to full page →

उसे व्यर्थ न गवाँवें। वरना हमेषा का जीवन गँवा देंगें। (क्राइस्टस ऑबजेक्ट लेसन्स- 363) क्या क्या हो सकता था ChsHin 113

यदि प्रभु के हर एक सिपाही ने अपना कर्त्तव्य जी-जान से पूरा किया होता! हर एक दरवान ने सिय्योन की दिवारों की चौकसी पूरे समय तुरही फूंक कर लोगों को आने वाले समय की चितौनियों से आगाह करा दिया होता तो संपूर्ण जगत यह जान गया होता। किन्तु अभी भी काम कई वर्शो पीछे चल रहा है। जब सब सो रहे होते है, तभी षैतान अपना काम कर जाता है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च — 9:29) ChsHin 113.1

आओं अभी भी अपने दिये गये काम को पूरा करने में लग जायें तथा सभी स्त्री व पुरूशों को आने वाले खतरे के बारे में सचेत कर दें। यदि हर एक सब्बत को मानने और प्रभु यीशु के दूसरे आगमन की तैयारी में लगा एडवेन्टिस्ट इस ससमाचार को फैलाने में लग जाये तो प्रभ में विश्वास करने वालों की संख्या अभी के मुकाबले कितनी अधिक हो सकती है। अमेरिका के सारे षहरों में कितने है, जिन्होंने सुसमाचार सुना और परमेश्वर की आज्ञा को मानना षुरू कर दिया है? (टेस्टमनीज फॉर द चर्च — 6:450) ChsHin 113.2

यदि परेमंष्वर का पष्थ्वी के लोगो के लिये उसकी करूणा वद्वया का सुसमाचार पहुच चुका होता तो प्रभु यीशु का आगमन हो गया होता और संतो को स्वर्ग में प्रवेश मिल गया होता। (टेस्टफार द चर्च 6:450) ChsHin 113.3