Go to full page →

बाइबल अध्ययन के लिये अपने घर बुलाना ChsHin 158

अपने पड़ौसियों को घर बुलाओ और उनके साथ बाइबल के किमती वचनों को पढ़ो और अन्य पुस्तकें जो बाइबल की सच्चाई को समझाये । गानों को गाना, प्रार्थना आदि उनके साथ मिलकर करें। ऐसे छोटे समूहों में मसीह स्वयं उपस्थित होंगा जैसा उसने वायदा किया है, और हृदय उसके अनुग्रह के द्वारा छुये जायेंगे। (द मिनिस्ट्री ऑफ हीलिंग-152, 153) ChsHin 158.3

फिसस में जब पौलस ने आराधनालय में निडर होकर बोलना प्रारंभ किया तब सुनने वालों के बीच अक्विला और प्रिस्किल्ला भी थे, जिन्होने ये महसूस किया कि पौलुस को अभी तक सुसमाचार की पूरी ज्योति प्राप्त नहीं हुई है। उसे अपने पास ले आये और परमेश्वर की बातों को उसे भरपूरी से सिखाया। उनकी शिक्षा से उसने षास्त्र की पूरी समझ प्राप्त की और मसीही विश्वास का एक सबसे योग्य प्रवर्तक बन गया। (द एक्ट्स ऑफ अपॉसल्स-270) ChsHin 158.4