Go to full page →

एक उचित ईनाम ChsHin 341

प्रभु भला है। वह करुणा निधान और कोमल हदय है। वह अपने हर एक संतान को जानता है। वह जानता है, हमस हर एक क्या कर रहा है। उसे पता है किसे, कितना महत्व देना है और बाकी काम परमेश्वर पर नही छोडोगे कि वह उसका काम करें। तुम्हें महिमा का मुकुट पहिनाया जायेगा। यदि तुम वह काम जो परमेश्वर न तुम्हे दिया है। उसे पूरा करों। (काइस्ट्स ऑब्जेक्ट्स लैसन्स 398) ChsHin 341.1

अटारी से झोपडियो से काल-कोठरी से, उचे मचानों, पहाड़ो, ओर रेगिस्तानों से, पष्थ्वी की गुफाओं ओर समुद्र के से प्रभु यीशु अपनी संतानों को अपने पास इक्टठा करेगा। पृथ्वी पर तो वे गरीब, त्यागे हुये, सताये हुये थे। करोडों तो अपनी कब्रों में बदनामी से भरे हुये पडे है क्योकि उन्होने शैतान को धोखा देने वाली चालो के सामने नही झुके । मनुष्यों के अनुसार प्रभु की सन्तान को सबसे बुरे अपराधियों की तरह गिनकर उनका न्याय कर दिया गया। किन्तु वह दिन नजदीक है जब परमेश्वर स्वयं न्याय करेगा। तब परुथ्वी के निर्णय पलट दिये जायेंगे। उसके लोगों पर की ताडना वह दूर कर देगा। सफेद वस्त्र उनमें से हर एक को दिये जायेंगे। और वे उन्हें पवित्र लोग बुलायेंगे, प्रभु के द्वारा छुडाये हुये। (काइस्टस ऑब्जेक्ट लैसन्स-179,180) ChsHin 341.2