Loading...
Larger font
Smaller font
Copy
Print
Contents
मसीही सेवकाई - Contents
  • Results
  • Related
  • Featured
No results found for: "".
  • Weighted Relevancy
  • Content Sequence
  • Relevancy
  • Earliest First
  • Latest First

    अध्याय — 13
    छपे हुये पेजों से प्रचार —कार्य

    सर्व प्रथम किया जाने वाला काम

    यदि किसी अन्य काम से ज्यादा महत्व का काम है, तो वह है। हमारी प्रकाशित प्रस्तकों एवे छपी सामग्री को जनता तक पहुंचाना और इस प्रकार उन्हे वचन से खोज-बीन करना वचन ढूंढने के लिये अगुवाई करना है। प्रचार कार्य हमारे द्वारा प्रकाशित साहित्य घरो में परिचय कराना उसके विशय बातचीत करना तथा उसके लिये उनके साथ प्रार्थना करना एक अच्छा काम है। ( द कॉल्पोर्टर एवन्जलिस्ट 80)ChsHin 203.1

    हर एक सब्बत का पालन करने वाला सेवन्थ डे एडवेन्टिस्ट अपने आपसे यह सवाल पूछे —तीसरे स्वर्ग दूत के संदेश को फैलाने के लिये में क्या कर सकता हूँ ? प्रभु यीशु इस जगत में आया अपने सेवको को यह संदेश कलीसियाओं को देने के लिये। ये संदेश हर एक राश्ट्र कुल भाशा और लोगों को सुनाये जाने के लिये है। हम इस संदेश को कैसे दे । हमारे साहित्य को बांटना एक सााधन है जो इस संदेश को फैला सकता है। हर एक विश्वासी को पत्र—पात्रिकाओं तथा किताबे जिनमें आज के समय का संदेश और चितौनिया है फैलाने की जरूरत है इस काम के लिये घर-घर जाकर पुस्तके व धार्मिक पत्र पत्रिकाओं वांटने वाले साहित्य विक्रेताओं की आवश्यकता है। जो घर घर जाकर इन्हें पहुंचा सके । (द सदर्न वॉचमैन 5 जनवरी 1904)ChsHin 203.2

    कागज एवं किताबे आज के समय के लिये संदेश रखने का एक साधन है, जो लोगों के सामने रखा जा सकता है आत्माओं को प्रकाशना एव सच्चाई में मजबूत करने के लिये प्रकाशित पुस्तके वचन की सेवकाई एव प्रचार सेकही अधिक प्रभावशील है। लोगों के घरों में किसी एक स्थान पर पाया जाने वाला यह शांत संदेशवाहक सुसमाचार प्रचार कार्य को मजबूत करने में अधिक सहायक है। जो काम पुस्तक विक्रेताओं के द्वारा किया जाता है,जब बे पुस्तक पढते है, तो पवित्र आत्मा काम करता है। उनके विचार बदलने में जिस प्रकार एक अच्छा धर्म उपदेश प्रभाव डालना है ठीक बैसे ही साहित्य पढना प्रभावशाली है। स्वर्गदूतों की सेवकाई जैसे स्वर्गदूत स्वयं उपस्थित हो जाते है, वचन पढ़ने पर जो सत्य से प्रेरित है,उसी प्रकार प्रभु के सेवको का भी काम होता है । (टेस्ट मनीज फॉर द चर्च 6:315, 316)ChsHin 204.1

    पुस्तके बेचने का काम कमजोर होने के लिये नहीं छोड़ दिया जाना चाहिये। जिन पुस्तकों में आज के समय की सच्चाई का जिक्र किया गया है, उस साहित्य को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाया जाना चाहिये, हमारे संस्था के अध्यक्ष तथा अन्य जिम्मेदार अधिकारियों का कर्तव्य है, कि वे इस विशय पर कार्य करें। (द सदन वॉचमैन -25 अप्रेल 1905)ChsHin 204.2

    पूरे जगत को सच्चाई की ज्योति प्राप्त करने के लिये वचन का प्रचार तथा सुसमाचार प्रचार किताबों और मासिक पत्रिकाओं के द्वारा पहुंचाना है। हमारे सारे प्रकाशित ग्रंथ दिखाते है,कि सब चीजों का खात्मा होने वाला है । (द कॉल्पोर्टर एवन्जलिस्ट 100)ChsHin 204.3

    परमेश्वर अपने लोगों को जीवित उदाहरण के रूप में काम कराना चाहता है न कि आलसी मंद गति और न कारा होने के लिये। हमें सारे प्रकाशित ग्रंथ लोगों तक पहुंचाने चाहिये और उनसे बिनति करना चाहिये कि वे उसे ग्रहण करें। (द सदन वॉचमैन -25 अप्रेल 1905)ChsHin 204.4

    हमारे सारी मुद्रित किताबे सुसमाचार का बीज बो रही है । और कई आत्माओं को जीतकर प्रभु के पास लाने में कामयाब भी हुये है। जिस प्रकार वचन का प्रचार कर आत्माये जीती है। सभी कलीसियों में पुस्तकों के द्वारा प्रसार कार्य में उन्नतिशील हुई है । इस कार्य में प्रभु का हर एक चेला भाग ले सकता और जिम्मेदारी निभा सकता है । (द रिव्यू एण्ड हैराल्ड 10 जून 1880)ChsHin 204.5

    स्वर्ग से एक संदेशवाहक हमारे बीच आ खडा हुआ और उसने चितौनियों और निर्देशों के शब्द कहें। उसने हमें साफ तौर से समझाया कि परमेश्वर के राज्य सुसमाचार ही वह संदेशहै जो जगत को जो नाश होने पर है, सुनाना है, और यह कि यह संदेश हमारी पुस्तकों में पहले से ही छपा हुआ है। और वे भी जो अभी छपकर आने वाली है। वे सुभी दूर या पास के लोगों तक पहुंचाई जाना है। (टेस्ट मनीज फॉर द चर्च 9:67)ChsHin 205.1

    पूरे जगत को वर्तमान समय की सच्चाई की पवित्र रौशनी देने के लिये पुस्तक बेचने का कार्य एक शीघ्रता पूर्वक काम करने वाला साधन होना चाहिये। (टेस्ट मनीज फॉर द चर्च 9:69)ChsHin 205.2

    शैतान अपने इसी विभाग में काम करने में व्यस्त है, वह भी ऐसा साहित्य फैला रहा है जो जवानों के मन-मस्तिश्क पर जहर की तरह आघात कर रहा है और उनकी नैतिकता को ढा रहा है। अधार्मिक पुस्तक दुनियाभर में बिखरा दी गयी है। अब हमारी कलीसिया का हर एक सदस्य हमारे प्रकाशनों की पूरी ताकत से लोगों तक क्यो नहीं भेज रहे ताकि उनके मनों से बुराई का खात्मा किया जा सकें। और सत्य पूरी तरह से उनके सामने लाया जावे। ये पत्र और पत्रिकाये संसार के लिये ज्योति है और आत्मा ओं को बदलने में काफी कारगर साबित हुई है। (द रिव्यू एण्ड हैराल्ड 10 जून 1880) ChsHin 205.3

    इस काम के मामले मे तो हम सब अब तक सो रहे है क्योकि काम अब तक इन पुस्तकों के जरिये पूरा हो सकता था क्योकि ये बहुत अच्छी तरह तैयार किये गये है, आओं अब तो हम बुद्धिमानी से उन मासिक पत्रिकाओं और किताबों के जरिये वचन का प्रचार पूरे दष्ट विश्वास और सामर्थ से करें ताकि पूरा जगत वह संदेश जो यीशु रवीश्ट ने यूहन्ना को पेतमास टापू पर दिया था, के बारे में जान सकें। (द कॉल्पोर्टर एवन्जलिस्ट 101) ChsHin 205.4

    कलीसिया के लोगों जाग जाओं और मसीह साहित्य को लोगों में बांटने के काम में लग जाओं ज्यादा से ज्यादा समय इस काम में लगाओं। लोगों के घरों में पत्र पत्रिकाओं और किताबे पहुंचाओं कि परमेश्वर का सुसमाचार प्रचार अनेक क्षेत्रों में हो सकें। समय बरबाद नहीं करना है बहुत से लोगों को स्वेच्छा से इस काम को करने के लिये आगे आना है बिना स्वार्थ के पस्तकें बेचने का काम करना है। और इस प्रकार लोगों को एक चितौनी दी जा सकेगी जो बहुत आवश्यक है जब कलीसिया के लोग अपनी जिम्मेदारी समझते है और अपना काम करते है तो कलीसिया आगे बढेगी चंद्रमा के समान स्वच्छ, सूर्य की तरह चमकदार और एक खतरनाक सेना जो अपना झंडा लेकर आगे बढ़ रही है। (द सदन वॉचमैन —20 नवम्बर 1902) ChsHin 205.5

    प्रचारकों के प्रयास से पूरे जगत पर सत्य का प्रकाष अपनी चमकदार किरणों को बिखरे रहा है। और प्रेस वह एक कारगार हथियार है जिसके द्वारा बहुत से लोगों तक पहुंचा गया है जिस तक धर्म प्रचार के द्वारा पहुंचना नामुमकिन था। (टेस्ट मनीज फॉर द चर्च 5:388)ChsHin 206.1

    परीक्षा की घडी बीत चुकी है शैतान अपनी सबसे बड़ी ताकत को जमीन पर ला रहा है क्योकि वह जानता है कि उसका कम समय बाकी है, पूरे जगत को परमेश्वर के द्वारा दंड देने का समय आ पहुंचा है। उन सब को जो सच्चाई का जानते उन्हे चटटान की दरार में छपाने और परमेश्वर की महिमा देखने के लिये बुलाओं सच्चाई अब ढांका नही जाना चाहिये सरल साधारण शब्दो में कहा जाना चाहिये। खरा सत्य बोला जाना चाहिये चाहे कागजो पर छपा हुआ पत्र पत्रिकाओं में लिखाहुआ इस प्रकार फैलाया जाना चाहिये जिस प्रकार पतझड में झडने वाली पत्तियाँ । (टेस्ट मनीज फॉर द चर्च 9:231) ChsHin 206.2

    पुस्तक विक्रेताओं को जरूरत है कि वे इन सच्चाई फैलाने वाले शांत संदेश वाहको को लोगों तक पहुंचाने का काम अपने हाथ में ले जो महसूस करते है कि आत्माओं का भार इनके ऊपर है, और समय पर उन्हे वचन सुना सकते है जो रौशनी की खोज में है कोईयह कह सकता हैकि में तो प्रभु का सेवक नही हूँ, मै लोगों को प्रचार नहीं कर सकता। हो सकता है आप प्रचारक या प्रभु के सेवक नहीं हूँ , किन्तु धर्म प्रचारक होकर उनकी सेवा या सहायता कर सकते हो जिन्हे जरूरत है और जो आपके नजदीक है आप परमेश्वर के सहायक होसकते है उसके शिष्यों की तरह काम कर सकते और कम से कम जिनसे आप मिलते है उनसे यह तो पूछ सकते है कि क्या वे प्रभु यीधू से प्रेम करते है ? (द सदन वॉचमैन —20 नवम्बर 1902)ChsHin 206.3