Loading...
Larger font
Smaller font
Copy
Print
Contents
मसीही सेवकाई - Contents
  • Results
  • Related
  • Featured
No results found for: "".
  • Weighted Relevancy
  • Content Sequence
  • Relevancy
  • Earliest First
  • Latest First

    बाकी बचे हुओं की गंभीर हानि

    हमारी क्षेत्रीय सभाओं की व्यवस्था करने में काफी धन खर्च होता है। प्रभु के सेवक जो अन सुना समाचार, बड़ी मेहनत से इस बड़ी भीड़ को सुनते, जिसमें वो दया का संदेश जो प्रभु यीशु की कूस पर मष्त्यु द्वारा उद्धार उन गरीब, पाप में गिरे लोगों को बताते है। चाहे वे नकारे या इस संदेश को ग्रहण करे। तो प्रभु की दया पायेगें और उसकी चेतावनी भरी आवाज और विनति पर ध्यान देगें। तुम्हारा इन सभाओं में न जाना तुम्हारी आत्मिक भलाई के लिये हानिकारक है। तुम वह सामर्थ पाने से चूक गये जो तुम्हें प्राप्त होनी थी। वे परमेश्वर के वचन जो सुनाये गये थे। और उन लोगों से मिलना जो सच्चाई में विश्वास रखते है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 4:115)ChsHin 267.3

    परमेश्वर के नियमों का पालन करते हुये एक अविश्वासी समाज के सामने प्रभु यीशु के प्रतिनिधि होकर खड़े होना कोई साधारण बात नहीं है। हमे जीतिव उदाहरण होने की आवश्यकता है जो लोगों के द्वारा जाने व पढ़े जायें। यह पद बहुत खतरनाक जिम्मेदारियों से घिरा होता है। ज्योति में जीवित रहने के लिये तुम्हें वहाँ जाना पड़ेगा जहाँ ज्योति चमकती है। उपस्थित हो जहां वे इकट्ठे होते है जिन्हें सच्चाई से प्रेम है। ऐसा करना उन्हें और उनके परिवार को ताकतवर बनायेगा और उन्हें कठिन परिस्थितियों में अपना कर्तव्य निभाने के योग्य बनायेगा। उनके लिये यह अच्छा न होगा कि वे उन भरोसा रखने वाले लोगों की संगति करने के सुअवसर को खो दे। क्योंकि सहयोग व मेल मिलाप के बिना सच्चाई का महत्व मन मस्तिष्क से कम होता जाता, उनका हष्दय वचन की रौशनी को रोक देता है और उसके पवित्र करने के प्रभाव से दूर हो जाते है और अपनी आत्मिक खो देते है। वे जीवित प्रचारक के वचनों से सामर्थ नहीं हो पाते। संसारिक विचार और सांसारिक वस्तुयें लगातार उनके मन को प्रभावित कर रही है। कि आत्मिक बातों से वे दूर होते चले जायें (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 4:106)ChsHin 268.1

    वे सब जो संभवतः वार्षिक सभाओं में उपस्थित हो सकते है। उन्हें ये मेहसूस करना चाहिये कि परमेश्वर उनसे यही चाहता है। यदि प्रभु द्वारा प्रदान किये गये ये अवसर जो उन्हें प्रभु में ताकतवर बनाते और उसके अनुग्रह में बढ़ाते हैं वे उनका लाभ नहीं उठाते तो लगातार विश्वास में कमजोर पड़ते जायेगे और प्रभु को सब कुछ समर्पित करने की इच्छा काम से कमतर होती जायेगी। भाईयों और बहनों इन पवित्र दिक्षांत समारोहों में आईये और प्रभ को पाईये। और वह तुम्हारे साथ भोजन करेंगा। वह वहाँ उपस्थित होगा और वह तुम्हारे लिये वह करेगा जिसकी तुम्हें आवश्यकता है। तुम्हारे खेत अधिक मोल के नहीं ठहराये जा सकते जब तक उन पर पवित्र आत्मा का साया न हो। जो भी खजाना तुम्हारे पास है, वो किमती या बहुमूल्य भी होगा किन्तु इतना किमती नहीं होगी कि तुम उससे शांति और आशा, खरीद सको, जो कि और पीड़ित होना पड़े। एक मजबूत और साफ, अनंत काल की वस्तुओं का ज्ञान और एक हृदय जो प्रभु यीशु को सब कुछ समर्पित करने वाला है। वो आशिर्षे है जो सांसारिक धन और खुशियों और इस संसार की चमक दमक से कही ज्यादा कीमती है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 2:575, 576)ChsHin 268.2