Loading...
Larger font
Smaller font
Copy
Print
Contents
मसीही सेवकाई - Contents
  • Results
  • Related
  • Featured
No results found for: "".
  • Weighted Relevancy
  • Content Sequence
  • Relevancy
  • Earliest First
  • Latest First
    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents

    स्त्रियाँ — प्रचारक के रूप में

    स्त्रियाँ ही नहीं पुरूश भी सच्चाई को छुपाने में लगे हो सकते हैं, जहाँ वह झूठ काम करता है और प्रकट भी हो जाता है। ऐसे लोग अपना स्थान ऐसे ही काम में लगाते और परेशानी में पड़ जाते है। तब परमेश्वर उन के द्वारा काम करेगा यदि वे अपने कर्त्तव्य करने की भावना पूर्ण होते और प्रभु की पवित्र आत्मा के प्रभाव में होकर परिश्रम करते उन्हें इस समय केवल स्वयं-भू होने की जरूरत होती है, तब हमारा परमेश्वर जो हमारा रक्षक है इन स्वयं का बलिदान करने वाली स्त्रियों पर अपने मुख का प्रकाश चमकाता है जो उन्हें वो ताकत प्रदान करता है जिसके द्वारा वे पुरूशों से भी आगे बढ़ जाती हैं। वे अपने परिवारों में जो कार्य कर सकती हैं वे काम पुरूश नहीं कर सकते। एक ऐसा काम जो अंतर मन तक प्रभाव डालता है।ChsHin 35.3

    स्त्रियाँ अपने कामों के द्वारा लोगों के हृदयों तक पहुँच सकती हैं, वहाँ पुरूश नहीं पहुंच पाते । उनका काम करना जरूरी हैं बुद्धिमान और नम्र स्त्रियाँ अपने घरों में लोगों को सत्य की समझाईष काफी अच्छी तरह से कर सकती हैं। इस प्रकार समझाया गया. प्रभ का वचन उन्हें प्रभावित करेगा और उसके प्रभाव से पूरा परिवार सत्य का रास्ता अपनाकर बदल सकता है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 9:128, 129) ।ChsHin 36.1

    जितने भी प्रभु का काम करने वाले हैं उनमें मरियम और मार्था दोनों के गुणों का मिला-जुला रूप होना चाहिए। सेवा करने की हार्दिक इच्छा और सत्य के प्रति सच्चा प्रेम । स्वार्थ और स्वार्थीपन पूरी तरह से दूर होना चाहिये । परमेश्वर ऐसी ईमानदार महिला कार्यकर्ताओं को बुलाता है, जो मितव्ययी प्रेमी, नम्र स्वभाव एवं सिद्धान्त—वादी हों। वह उन स्त्रियों को जो समझदार हों और जो स्वार्थ को अपने दिमाग से अलग कर दें, अपनी व्यक्तिगत सुविधाओं से अलग होकर, अपना पूरा ध्यान प्रभु यीशु पर केन्द्रित करें। सच्चाई का ही बखान करें, उन लोगों के साथ मिलकर प्रार्थना करें, जिनसे उन्हें बढावा मिलता है, ये सब करके वे बड़े परिश्रम से आत्माओं को प्रभु की ओर फेर सकती हैं। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 6:118)ChsHin 36.2

    बहनें अपनी सामयिक पत्रिकाओं के लिये प्रभावकारी तरीके से खरीदारों को प्रभावित कर सकती हैं। और इस प्रकार बहुत लोगों के मनों तक सत्य की रौशनी पहुंचा सकती हैं। (द रिव्यू एण्ड हैरल्ड- 10 जून 1880)ChsHin 36.3

    कुछ संभ्रान्त स्त्रियाँ हैं जिनके पास नैतिक साहस है जो सत्य का पक्ष लेने के लिये संबंधित घटनाओं का उदाहरण देकर साबित करती हैं। ये स्वयं भी सत्य को पूरी तरह से अपना चुकी होती है। इनके पास प्रभु का काम सफलतापूर्वक करने की कला समझाने का सही व सरल तरीका एवं योग्यता होती है। अतः मसीही स्त्रियों के लिये भी प्रभु का काम करने के लिये बुलाहट है। (द रिव्यू एण्ड हैरल्ड- 19 दिसम्बर, 1878)ChsHin 36.4

    हमारी बहनें एक सर्तक व सजग लेखक के रूप में, उन मित्रों की असल भावनाओं का पता लगा सकती हैं, जिन्होने पत्र व पत्रिकायें पढ़ी हैं। इन स्त्रियों की जरूरत है, जो सिद्धांतवादी और दष्ढ़ प्रतिज्ञ हैं वे विश्वास करती हैं कि हम वास्तव में अंतिम दिनों में जी रहे है और हमारे ही पास वह अंतिम चेतावनी से पूर्ण विशेश संदेश है जो जगत को सुनाना है। ये वही हैं जिन्हें परमेश्वर अपनी राह पर चलने और प्रचार काम करने के लिये इस्तेमाल कर सकता है। ये सभी उस बहुमूल्य काम को अनेक तरह से पूरा कर पत्रिकायें सब जगह फैलाने और साइन्स ऑफ द टाइम्स को बाँटने का काम कर सकती है। (द रिव्यू एण्ड हैरल्ड- 19 दिसम्बर, 1878)ChsHin 36.5

    मैं इस बात से सहमत नहीं कि महिलायें एक मतदाता हो या दफ्तर में काम करें, उन्हें तो मिशनरी होना चाहिए। जो सच्चाई का प्रचार प्रेरिताई के रूप में सहयोग करते हुये पत्रिकायें बाँटते हुये, सामयिक पत्रिकाओं के खरीदारों को उनके बारे में सलाह देना समझाना आदि काम में लगी रहें। क्योंकि वे ऐसे कई तरह से सच्चाई का प्रचार कर सकती हैं। (द रिव्यू एण्ड हैरल्ड- 19 दिसम्बर, 1878) ChsHin 37.1

    यदि 20 स्त्रियों में से एक जो इस पवित्र कार्य को अपने परम कर्तव्य के रूप में अपना ले, तब हम अनेक लोगों को सच्चाई की ओर मुड़ते हुये देख सकेंगे। (द रिव्यू एण्ड हैरल्ड- 02 जनवरी 1879)ChsHin 37.2

    वे महिलायें जो इस कार्य को कर सकती हैं, जो स्वयं को अधिक महत्व नहीं देती किन्तु नम्र, दीन व उदार हृदय की हैं। ऐसी महिलायें ही प्रभु यीशु की नम्रता लिये हुये जहाँ कहीं भी आत्माओं को बचाने का काम मिलता है, उसे पूरा करे बिना नहीं रूकती। (द रिव्यू एण्ड हैरल्ड- 02 जनवरी, 1879)ChsHin 37.3

    सैंकड़ो बहनें आज इस काम में लगी होती, यदि उन्हें यह काम दिया गया होता। वे खुद और अपने बच्चों को साधारण तथा कपड़े पहनाती, जो साफ और ज्यादा चलने वाले हो, ज्यादा साजसज्जा वाले, भड़किले कपडे न हों। वे अपना समय दिखावे में व्यतीत न करते हये प्रचार के कार्य में लगायेंगे। दूर रहने वाले मित्रों को पत्र लिखे जा सकते है। अच्छा काम करने के लिये सभी बहनें एक दूसरे से सलाह मषवरा कर सकती हैं। पैसों की बचत की जा सकती है, जिसको परमेश्वर को ‘दान’ देने के लिये पेपर खरीदने या पत्रिकायें भेजने के लिये किया जा सकता है। वे लोग जो अभी कुछ नहीं कर रहे हैं, उन्हें काम करने जाना चाहिए। हर एक बहन जो अपने आप को परमेश्वर की बेटी होने का दावा करती है, उसकी वास्तव में यह जिम्मेदारी है कि जहाँ वह कर सके, लोगों की मद्द करें। (द रिव्यू एण्ड हैरल्ड- 12 दिसम्बर, 1878)ChsHin 37.4

    हमारी बहनें यह भी इच्छा रखती होंगी कि उन्हें तो इस उत्तरदायित्व से बक्ष दिया जाये, जिसमें अधिक दिमाग और समझबूझ की जरूरत पड़ती है। फिर भी यही तो सही है कि एक सच्चे मसीही अनुभव को प्राप्त करें। वे मिशनरी क्षेत्र के कार्यकर्त्ता के रूप में कार्यरत हो सकती हैं, अपने स्वयं की रूचि के अनुसार पत्र-पत्रिकायें बांट कर अपने विश्वास को प्रत्यक्ष रूप से प्रदर्शित कर सकती हैं। (द रिव्यू एण्ड हैरल्ड- 12 दिसम्बर, 1878)ChsHin 38.1

    बहनों प्रचार के कठिन परिश्रम वाला सजगता से किये गये काम से हार नहीं मानना। यह एक ऐसा काम है जिसे आप अपनी इच्छा से सफलतापूर्वक कर सकती हैं। यदि आप केवल प्रभु से जुड़े रहें। जाँच पडताल के पत्र लिखने के पूर्व अपने हृदय को नम्र कर प्रभ से प्रार्थना करें कि आप उन जंगली षाखाओं को सच्ची दाख लता में पोशण करने हेतु जोड़ देने के काम करें और प्रभु के लिये फल लाने का काम कर प्रभु की महिमा करें। वे सभी उदार हृदय लोग जो इस काम को करने में हिस्सा लेते हैं वे वास्तव में अपने आप को प्रभु की दाख की बारी में काम करने के लिये लगातार शिक्षित कर रहे होते हैं। (द रिव्यू एण्ड हैरल्ड- 10 जून, 1880)ChsHin 38.2

    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents