Loading...
Larger font
Smaller font
Copy
Print
Contents
मसीही सेवकाई - Contents
  • Results
  • Related
  • Featured
No results found for: "".
  • Weighted Relevancy
  • Content Sequence
  • Relevancy
  • Earliest First
  • Latest First
    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents

    यात्राओं के दौरान विभिन्न स्थानों पर प्रतिनिधि रखना

    जो समय के अनुसार प्रभु के सेवक होने के लिये बुलाये गये हैं, प्रभ के तरीके को अच्छी तरह जानने और समझने की आवश्यकता है। पष्थ्वी पर सुसमाचार फैलाने के लिये प्रभु यीशु मसीह ने हर एक अवसर, स्थान व समय का पूरा-पूरा फायदा उठाया। जैसे जब वह कपर नियम में था, आते और जाते वक्त वह वहां ठहरा और वहां प्रचार कार्य इस तरह किया कि वह षहर ‘उसका अपना नगर’ कहलाया। यह नगर प्रभु यीशु के काम का केन्द्र ठहरा । क्योंकि यह नगर मुख्य मार्ग पर दमिश्क से यरूशेलेम और मिस्त्र को और मडिटेरिनियन समुद्र तक जाता था, अतः यह एक बहुत बड़ा यात्रा के दौरान ठहरने का स्थान ठहरा। दूसरे स्थानों व देशों से अनेक लोग इस नगर से गुजरते थे या आते-जाते समय कुछ देर आराम किया करते थे। यहां यीशु मसीह उन सब देशों के, सब वर्ग के, अमीर और ऊँचे, गरीब और निम्न दर्जे के, और उसकी शिक्षायें अन्य कई देशों और अनेक घरों तक पहुँच गई। भविश्य वाणियों की खोजबीन, जांच पड़ताल लोगों को उत्साहित करेगी, सावधानी उन्हें उद्धारकर्ता की ओर लेकर आयेगी और उसका काम जगत के सामने लाया जायेगा। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च — 9:121)ChsHin 164.2

    दुनिया भर में प्रसिद्ध स्वास्थ्य केन्द्र और यात्रियों का आने-जाने से भरे पड़े हैं, जिनमें हजारों स्वास्थ्य व खुषियों की तलाश में हैं। ऐसे स्थानों में प्रचारकों को रखा जाना चाहिये, पुस्तक विक्रेताओं को जो इस योग्य हों कि लोगों की इस भीड़ को अपने प्रचार से जकड़ लें। ऐसे कार्यकर्ताओं को यह देखने दिया जाये कि जब उनको अवसर मिले तो वर्तमान समय अनसार लोगों को प्रचार करें। अथवा उनके साथ संगति करें, लोगों से बातचीत करने का एक भी मौका हाथ से न जाने दें। पवित्र आत्मा की षक्ति के साथ वे लोगों से मिलें उन्हें यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले के द्वारा फैलाया गया सुसमाचार - ” मन फिराओ। क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट आ गया है।” परमेश्वर का वचन पूरी तरह स्पश्ट रूप से और सामर्थ से प्रस्तुत किया जाना है ताकि जिनके पास कान हों वे सत्य को जानें। इस प्रकार सुसमाचार जो आज की सच्चाई है इस तरह इन लोगों के सामने रखा जाये जो उसे जानते नहीं है। तब वह केवल कुछ ही लोगों द्वारा माना न जाकर, उनके द्वारा अपने-अपने घरों में ले जाया जायेंगा। जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहते हैं। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च — 9:122)ChsHin 165.1

    “मिनिस्ट्री ऑफ हीलिंग’ (चंगाई की सेवकाई) और क्राइस्ट ऑब्जेक्ट लैसन्स पुस्तके विशेष रूप से पर्यटक केन्द्रो में इस्तेमाल करने के लिये प्रदत्त की गई है, और हर संभव कोशिश की जायेगी कि हर एक उस व्यक्ति को जो इन्हें अपने खाली समय में पढ़ने का इच्छुक हैं, इन पुस्तकों की एक प्रति मिल सके। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च — 9:85)ChsHin 165.2

    स्वास्थ्य केन्द्र और षारीरिक इलाज के स्थानों की स्थापना की जाना चाहिये। इस क्षेत्र में हमारे प्रयासों में समुद्री किनारों पर बसे विश्राम गृह षामिल किये जाने चाहिये। जैसे कि यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले की आवाज जंगलों में गूंजती थी, “प्रभु के लिये मार्ग तैयार करो” इसी प्रकार प्रभु के संदेश वाहक की आवाज भी उन बड़े पर्यटक केन्द्रों और समुद्र किनारे के रेस्त्राँ में गूंजनी चाहिए ।(टेस्टमनीज फॉर द चर्च -7:55, 56)ChsHin 165.3

    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents