Loading...
Larger font
Smaller font
Copy
Print
Contents
मसीही सेवकाई - Contents
  • Results
  • Related
  • Featured
No results found for: "".
  • Weighted Relevancy
  • Content Sequence
  • Relevancy
  • Earliest First
  • Latest First
    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents

    उद्देश्य

    एक साथ एक जुट होने के पीछे मकसद क्या है? कया ऐसा करके प्रभु को जानकारी देना है, या संकेत देने यह कहते हुये कि हमें मिलकर केवल प्रार्थना करना आता है। हम इसलिये साथ होते हैं कि एक दूसरे के विचारों और भावनाओं का आदान-प्रदान कर एक-दूसरे को सुधारने, ताकतवर बनाने, वचन की ज्योति से रौशन करने तथा एक-दूसरे से साहस पाकर साथ ही एक दूसरे की आशाओं और आकांक्षाओं के बारे में जानकर हमारी हष्दय की गहराई से की गई प्रार्थनायें विश्वास से की गई प्रार्थनाओं से हम तरोताजगी और सामर्थ प्राप्त करते है जो हमे हमारे सामर्थ दाता जो शक्ति और सामर्थ का एक मात्र स्रोत है, से प्राप्त होती है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 2:578) ChsHin 264.3

    हमारी खुली प्रचार सभाओं का एक उद्देश्य यह भी है कि अपने लोगों में भी आध्यात्मिक जीवन को बढ़ावा दिया जायें। परमेश्वर ने हमें बहत ही पवित्र काम करने को दिया है। और उसेपुरा करने के लिये हमें उससे निर्देश प्राप्त करने होगें कि हम उस पवित्र काम को करने के योग्य ठहराये जायें। हमे ये समझना होगा। कि वास्तव में हमे व्यक्तिगत रूप से कौन सी भूमिका निभाने के लिये बुलाया गया है, जो पष्थ्वी पर परमेश्वर के काम को करने का है। परमेश्वर के पवित्र नियमों को प्रमाणित करना तथा प्रभु यीशु उद्धारकर्ता का नाम, “परमेश्वर का मेम्ना जो जगत के पाप उठा लिये जाता है” (यहून्ना 1:29) को ऊँचा उठाना। हमे इस काम को पूराकरना और स्वर्गीय स्पर्श प्राप्त करना है, जिससे हम इस पष्थ्वी पर जो हमारा घर है, अपने काम को समझ सके। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 6:32, 33)ChsHin 265.1

    खुले स्थान में प्रचार, यदि सही तरह से चलाया जायें। तो एक तरह का स्कूल होगा जहाँ पादरी, प्राचीन कलीसिया सहायक आदि प्रभु यीशु के लिये बढ़िया काम करने के लिये प्रशिक्षित किये जा सकते है। यह स्कूल होगा जहाँ कलीसिया के सभी छोटे-बड़े सदस्य प्रभु के तरीको को बखूबी सीख सकते और जहाँ विश्वासी लोग भी आकर बेहतर तरीके सीख कर दूसरों की मदद कर सकते है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 6:49)ChsHin 265.2

    पिछले वर्षों में इन कैम्प मीटिंग्स से संबंधित प्रभु के सेवको ने अनेक अवसरों को और कारीगर बनाया ताकि अपने लोगो द्वारा व्यवहारिक तरीकों से जीवन बचाने वाले सत्य को जो तीसरे स्वर्गदूत के संदेश मे है। उनके मित्रों और आस पडौस के लोगो को प्रस्तुत कर सके। कई लोगों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्वयं पर निर्भर प्रचारक होने की शिक्षा दी गई है। कई तो इस शिक्षण के बाद अपने घरों में लौट गये ताकि अधिक जोश व बुद्धि से परिश्रम कर सके। प्रभु इससे प्रसन्न होगें कि और अधिक लोगों को इस प्रकार के निर्देश, शिक्षण व ज्ञान सिखाखा जाये जौ कैम्प—मीटिंग्स में शामिल होते है। जो पिछले वर्षों की अपेक्षा दी गई है। हमारे सामान्य कार्यकर्ता, भाई और बहने हर एक महासभा में याद रखे कि इन वार्षिक सम्मेलनों का एक उद्देश्य यह भी है कि सभी लोगों है कि सभी लोग व्यवहारिक तरीके, व्यक्तिगत रूप से प्रचार कार्य करने के लिये सीखलें ताकि व्यक्तिगत रूप से प्रचार कर सकें। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 9:81)ChsHin 265.3

    कई सम्मेलनों में हमारे अगुवे निर्देश के व्यवहारिक तरीकों को बताने से झिझकते हैं। कुछ तो केवल उपदेश के द्वारा सिखाना चाहते है। किन्तु हमारे वार्षिक सम्मेलनों के अवसर पर हमें उन अवसरों को नज़र अंदाज नहीं करना चाहिये। जब विश्वासी भाई बहनों को व्यवहारिक प्रचार कार्य करना सिखा सके ताकि वे अपने क्षेत्रों में काम कर सकें, जहाँ वे रहते है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च 9:82)ChsHin 266.1

    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents