Loading...
Larger font
Smaller font
Copy
Print
Contents
मसीही सेवकाई - Contents
  • Results
  • Related
  • Featured
No results found for: "".
  • Weighted Relevancy
  • Content Sequence
  • Relevancy
  • Earliest First
  • Latest First
    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents

    पैतान की मृत्यु का अंत

    परमेश्वर के लोगों को उसकी चितौनियों और दिये गये चिन्हों पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। प्रभु यीशु के आगमन के चिन्ह बहुत ही सरल हैं, उनमें कोई संदेह नहीं इस बात को ध्यान में रखते हुये सभी जिन्हें सत्य की जानकारी है, जीवित गवाह होने चाहिए। परमेश्वर प्रचारकों और लोगों दोनो को जाग जाने को कहता है। संपूर्ण स्वर्ग भी एक समय उत्तेजित है क्योंकि पष्थ्वी के अंत होने का समय पूरा होने को है। हमस ब अंतिम दिनों में होने वाली घटनाओं से घिर चुके हैं, और अधिक कठिन समय आने पर है, फिर भी हम जागष्त नहीं हैं। इस प्रकार की अकर्मण्यता और नाकामी प्रभु के समक्ष भयंकर है। ये मष्यु की मूर्छा, कुछ न कर पाने की स्थिति केवल पैतान की ओर से है। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 1:260, 261)ChsHin 49.1

    अविश्वास जो मष्यु का करीबी रिश्तेदार है, से हमारे लोग और कलीसियायें घिर गई हैं, क्योंकि वे परमेश्वर के दिये वरदान का उपयोग नहीं करते, उन पर सत्य का प्रकाष नहीं पहुँचाते जो इस बहुमूल्य सत्य से अनजान हैं। प्रभु ऐसे क्षमा पाए हुये लोगों को बुलाता है, जो प्रभु यीशु की रौशनी पाकर आनंदित हैं और दूसरों को भी प्रभु से मिलाना चाहते है, अज्ञानता के अंधकार से निकालकर जीवन की रौशनी देकर बचाना चाहते हैं। (द जनरल कॉन्फ्रेन्स बुलेटिन- 1893, 133)ChsHin 49.2

    परमेश्वर के लोग जो परमेश्वर का कोई काम नहीं कर रहे, केवल निश्क्रिय बैठे हैं। उन्हें पैतान खोज रहा है, और वह किसी तरह उन्हें परमेश्वर की सच्चाई लोगों में फैलाने के काम से रोक रहा है, क्योंकि वह नहीं चाहता कि वे खुद बचें और न दूसरों को प्रभु यीशु की सच्चाई बताकर उन्हें बचा सकें। वो चाहता है कि वे आखिर में जब तौले जायें तो कम पाये जायें और नरक की आग में डाले जायें। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 1:260)ChsHin 49.3

    मनुश्य खतरे में है, भीड़ के भीड़ लोग नाश हो रहे है। तो कैसे केवल गिने चुने कुछ ही लोग इनकी आत्माओं को बचाने के बोझ से दबे है। जगत का भविश्य एक तराजू पर टिका हुआ है, किन्तु उन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता, जिन्हें दुनिया का सबसे अमूल्य सत्य की जानकारी है और वे उस पर विश्वास भी करते हैं। सत्य जो इस मरनहार मानव समाज को बचा सकता है। वास्तव में मसीह जैसे प्रेम की कमी हैं, जिस प्रेम की खातिर प्रभु ने स्वर्गीय सिंहासन छोड़कर मानव स्वभाव में आ गया, ताकि मानवता- मानवता को छ सके और मानवता को स्वर्ग का रास्ता दिखा सके। यहीं एक मूर्छा, निश्क्रियता है, परमेश्वर के लोगों में जो उन्हें अपना कर्त्तव्य निभाने की समझ एवं समय की माँग से दूर कर देती है। यहाँ यह कहना उचित होगा कि निश्क्रिय विश्वास अनेक आत्माओं को बचा नहीं पाया । (क्राइस्ट ऑबजेक्ट लैसन्स- 303) ChsHin 50.1

    पैतान ऐसे अनगिनत नींद से भरे, आलसी, किन्तु प्रबुद्ध मसीहियों की एक लम्बी सूची अपनी सेना को ताकतवर बनाने के लिये और अपने पक्ष में आत्मायें जीतने के लिये काम में ला रहा है। कई लोग जो ये मानते है कि मसीह के लिये कुछ किये बिना वे प्रभु की नजदीकी में बने हैं, वे वास्तव में षैतान को लाभ पहुंचाने के लिये भूमिका तैयार कर रहे हैं। अपने प्रभु के कर्मठ सेवक होने में तो वे असफल रहे, अपना कर्त्तव्य भी नहीं पूरा किया, समझाईष के षब्द भी नहीं बोले । ऐसे लोगों ने पैतान को अवसर दिया कि मनुश्यों पर वह अपना कब्जा जमा ले, जो षायद प्रभु यीशु के खत्ते में लाये जा सकते थे। (क्राइस्ट ऑबजेक्ट लैसन्स- 280)ChsHin 50.2

    जब मैं बाइबल वचन अध्ययन करता हूँ, मुझे इस्त्रायलियों के लिये जो अंतिम दिनों में रहते हैं चिंता करता हूँ। उन्हें व्यभिचार से दूर रहने की सलाह दी गई है, किन्तु मुझे डर है क्योंकि वे सब तो नींद में गाफिल हो सांसारिक हो गये हैं और इनमें से कौन प्रभु का सेवक है और कौन नहीं है इसका पता लगाना कठिन हो गया है। प्रभु से उसके लोग दूर होते जा रहे हैं और संसार से उनकी नजदिकीयाँ बढ़ती जा रही हैं। प्रभु के चुने लोगों को संसार से अलग करने वाला चिन्ह गायब हो गया है। प्राचीन काल के इस्त्रायलियों की तरह आज के प्रभु के लोग भी राश्ट्रों के घर्षणत वस्तुओं का पीछा करने लगे हैं। (टेस्टमनीज फॉर द चर्च- 1:277)ChsHin 50.3

    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents