Loading...
Larger font
Smaller font
Copy
Print
Contents
कलीसिया के लिए परामर्श - Contents
  • Results
  • Related
  • Featured
No results found for: "".
  • Weighted Relevancy
  • Content Sequence
  • Relevancy
  • Earliest First
  • Latest First
    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents

    पुस्तकों की पुस्तक

    किसी व्यक्ति का धार्मिक अनुभव का पता उन पुस्तकों द्वारा चलता है जिन्हें वह अपने आराम के समय पढ़ता है,अपने मस्तिष्क की शुद्वि तथा दृढ़ धार्मिक सिद्धान्तों को मानने के लिए नौजवानों को सदैव ईश्वर की संगति,उसके वचन के द्वारा करनी है हमारे उद्धार का मार्ग,मसीह के द्वारा इंगित करते हुए,बाइबल हमें उच्च और उत्तम जीवन-पापन में पथ प्रदर्शके है. इसमें सबसे सुन्दर रचनायें,उत्तम इतिहास और जीवनियां लिखी हुई हैं.जिनकी कल्पना उपन्यासों के पढ़ने से नहीं बिगड़ी है,वे बाइबल को सबसे मनोरंजक पुस्तक पाएंगे.ककेप 229.1

    बाइबल पुस्तकों की पुस्तकों है.यदि आप उसके वचन से प्रेम रखते हैं उसमें खोजते हैं जब भी अवसर मिलता है,कि आप उत्तम धन की प्राप्ति कर सकें,और हर एक अच्छे कार्य के लिए तैयार रहें, तो आप को निश्चय होना चाहिए कि मसीह आपको खींच रहा है परन्तु धर्मशास्त्र का अध्ययन मामूली रीति से करना,बिना मसीह की इच्छा खोजे हुये जिस पर आप चलें तो यह बस नहीं है.ईश्वर के वचन में अगम्य धन राशि छिपी है जो प्राप्त कर सकते हैं यदि इस सत्य की खान की गहराई में उतरे.ककेप 229.2

    शारीरिक मनुष्य की बुद्धि सत्य को अस्वीकार करती है. परन्तु परिवर्तित आत्मा अद्भुत रुप से बदलती जाती है.पापी मनुष्य के लिए, जो सत्य प्रकाशित करने वाली पुस्तक पहिले अनाकर्षित थी अब उसकी आत्मा का भोजन और जीवन की शन्ति और आनन्द बन जाती है.धार्मिकता का सूर्य इन पवित्र पृष्ठों पर प्रकाश डालता हैऔर पवित्र आत्मा स्वयं हो उसकी आत्मा से वार्तालाप करती है. ककेप 229.3

    हम में से हर एक जो अध्ययन से प्रीति रखता है और इस प्रकाश में आ गया है भविष्यवाणी के सत्य वचन पर ध्यान दें.अपनी बाइबल लीजिए और नई दिलचस्पी के साथ पुराने और नये नियम के पवित्र पृष्ठों का अध्ययन आरम्भ कीजिए.जितना अधिक सतर्कता के साथ उनका अध्ययन करेंगे उतनी ही सुन्दर यह आपको प्रतीत होगी और उतना ही अधिकाधिक रुचि बढ़ेगी. इस बहुमूल्य ग्रन्थ को अपने हृदय में छिपा लीजिए, यह आपके लिए सच्चा मित्र और पथ-प्रदर्शक होगी.ककेप 229.4

    Larger font
    Smaller font
    Copy
    Print
    Contents